कोरोना संक्रमण के चलते सभा, रैली जैसी कार्यक्रमों पर रोक लगी है। कोरोना के चलते चुनावी मेला बेरंग हो चुका है। 2017 के चुनाव में नामाकंन करने आने वाले प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक ढोल बैंड बाजों के साथ रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रट परिसर में पहुंचते थे। क्लक्ट्रेट परिसर में कहीं फूलों की माला बिक रही होती थी तो समर्थकों के लिए चाय पकोड़ी का इंतजाम रहता था। लेकिन कोरोना ने सब कुछ बदल दिया। मंगलवार भाजपा समेत कई अन्य पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशी नामाकंन कराने बिना समर्थक एवं शोर शराबे के पहुंचे।