टिहरी-चंबा में चार साल से अधर में लटकी मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। पार्किंग का शेष कार्य पूरा करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक करोड़ 30 लाख की धनराशि जारी कर दी है। लोक निर्माण विभाग ने छह माह में पार्किंग तैयार कर जनता को समर्पित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। चार मंजिला मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण पूरा होने से चंबा में लोगों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। इस पार्किंग में एक समय में 15 बड़ी बसें और 55 जीप-टैक्सी और कारें एक साथ खड़ी रह सकती हैं।