Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Sep 2021 5:44 pm IST


ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्य गैंग के चार शातिर ठग गिरफ्तार



इस डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसा ही मामला 4-9-2021 को पुलिस प्रशासन के सामने आया जब सेलाकुई निवासी पंकज कुमार ने पुलिस तो तहरीर दी कि उनके क्रेडिट कार्ड से 60600  रुपए धोखाधड़ी करके तीन अलग अलग किश्तों में निकाल लिए गए । वादी ने बताया उसे किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जो अपने आप को कंपनी का आदमी बता रहा था और उसकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कर रहा था । क्रेडिट कार्ड के विषय में सही जानकारी देने पर पंकज को यकीन हो गया की वह कंपनी का ही आदमी है , वादी से सहमति लेने पर उसको तीन वेरिफिकेशन कोड भेजे गए जिसका नंबर वादी द्वारा अज्ञात मोबाइल धारक को बताया गया उसके उपरांत 60600 रुपए कार्ड से उड़ा लिए गए । पुलिस प्रशासन ने तुरंत ही इस मोबाइल नंबर की लोकेशन व अन्य जानकारी निकाली अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया गया । जांच में पता चला कि निकाली हुई धनराशि तीन अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर हुई है ।जिसमे से एक अकाउंट पश्चिम बंगाल व दो बैंक खाते नैनीताल बैंक सुद्धोवाला प्रेमनगर के हैं ।स्थानीय स्तर पर बैंक खातों में जाकर जानकारी निकाली गई तो एक फय्याज व एक मुकेश कुमार के नाम पर होना पाया गया पुलिस टीम द्वारा खाता धारक दोनो व्यक्तियो से गहनता के पूछताछ की गयी तो प्रकाश मे आया कि एक व्यक्ति हुसैन पुत्र मो.सफीक निवासी चौई बस्ती सहसपुर काफी समय से क्षेत्र मे व्यक्तियो को विश्वास मे लेकर उनके बैंको मे खाता खुलवाकर प्रत्येक खाता खुलवाने के नाम पर 2000/- रुपये नगद देता है और उनसे खाते खुलवाकर उनका बैंक ।ज्ड, पासवर्ड एंव पासबुक अपने पास रखता है । तत्पश्चात हुसैन उपरोक्त के मोबाइल नम्बर और खातो की जानकारी करते हुए इसके क्रिया कलापो के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तो प्रकाश मे आय़ा कि हुसैन उपरोक्त के सम्बन्ध दिल्ली निवासी अमित कुमार पुत्र चरनजीत लाल, जो फाईनेन्स कम्पनी मे काम करता है, से हैं और हुसैन प्रेमनगर, सेलाकुई ,सहसपुर आदि स्थानो पर लोगो को अपने विश्वास मे लेकर खाता खुलवाता है तथा उनके ए.टी.एम , पासबुक तथा खाता खुलवाते समय खाते मे अमित उपरोक्त का मोबाइल नम्बर डालता है । जिसमे उपरोक्त खातो मे जो भी ट्रांजेक्शन होता है उसकी सम्पूर्ण जानकारी अमित के पास आ जाती है और अभियुक्त अमित कुमार दिल्ली मे बैठकर लोगो को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के लिए प्रलोभन देकर उनसे रैफरेन्स नम्बर भेजकर उनसे ओ.टी.पी प्राप्त कर लोगो के खाते से पैसे को हुसैन द्वारा उपलब्ध कराये गये/खोले गये खातो मे डलवाकर आम जनता के साथ ठगी कर षडयंत्र के तहत धोखाधडी करते है ।
अमित कुमार निवासी दिल्ली का नाम प्रकाश मे आने पर यह बात स्पष्ट हो गयी थी, कि यह कोई अन्तर्राज्यीय गैंग है,अभियुक्त अमित कुमार के ठिकानो पर दिल्ली मे तीन जगह दबिशे दी गयी तो मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त अमित कुमार को डी ब्लाक अम्बेडकर नगर छत्रपुर दिल्ली से देर शाम गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 20 सिम कार्ड, 05 पासबुक , 07 सिम कार्ड फार्म , 05 मोबाईल फोन , 43 सिम , 01 लेपटॉप , 01 डोंगल , 01 टैब , 01 डायरी तथा 120 विभिन्न खाताधारको की डिटेल लिखे पर्चे बरामद कर अभियुक्त को दिल्ली से सेलाकुई लाया गयातथा खाता खुलवाने वाले गिरोह के हुसैन नामक अभियुक्त को सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे धोखाधडी कर निकाले गये 18,000/- रुपये नगद, 05 पासबुक, 06 ए.टी.एम कार्ड, ट्रांजेक्शन स्लिप एंव घटना मे प्रयुक्त 02 मोबाईल फोन तथा जिस खाते मे वादी मुकदमा के पैसे ट्रांसफर हुये है, दोनो खातो के ए.टी.एम कार्ड बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया । 
अभियुक्त अमित कुमार शातिर किस्म का अपराधी है जो फाईनेन्स कम्पनी मे काम करता है और इन्टरनेट बैकिंग की अच्छी जानकारी रखता है, अभियुक्त पूर्व मे भी वर्ष 2002 मे वाहन लूट की घटना मे कोतवाली देहरादून व 2020 नवम्बर मे अपहरण के मामले मे थाना द्वारिका दिल्ली से भी जेल जा चुका है तथा वर्तमान समय मे जमानत पर है । अभियुक्तगण से प्राप्त मोबाईल फोन ,ए.टी.एम , पासबुक ,सिम कार्ड आदि के सम्बन्ध मे जांच कर अभियुक्त के खातो को फ्रीज करने की कार्यवाही की जा रही है।