Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Sep 2024 4:27 pm IST


गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 6 माह के बच्चों का किया अन्नप्राशन


श्रीनगर: गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए डांगचौरा आंगनबाडी केंद्र में पोषण माह के अंतर्गत बुधवार को गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। बाल विकास परियोजना कीर्तिनगर के सेक्टर डांगचौरा में आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर जानकारियां दी गई। माताओं को पोषण और स्तनपान सम्बंधित जानकारी एवं गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैलसियम की गोलियों को नियमित रूप से लेने को कहा गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुबाला नौटियाल ने कहा कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए। बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी भी लाता है। मौके पर आयुष विभाग की डा. मृदुला बडोनी, पूजा, रजनी लिंगवाल, प्रमिला गुसांई, नीलम देवी, हिमानी, प्रिंसा नेगी, मंजू जोशी आदि मौजूद थे।