Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 May 2022 12:15 pm IST


चारधाम यात्रियों से लूट, ₹100 में मिल रही पानी की बोतल, NDMA के सदस्य ने अफसरों को फटकारा


राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेन्द्र सिंह ने ऋषिकेश में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को सुविधा दिए जाने को लेकर कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में यात्री आ रहे हैं. इसके लिए शासन-प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्थाएं बनाई गई हैं. इस बार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अनुमान से अधिक है. इसीलिए पहले से ज्यादा व्यवस्थाएं बनाने की आवश्यकता है. सदस्य राजेंद्र सिंह ने कुछ मामलों पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई है. उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश में कुछ जगहों पर पानी की बोलत 100 रुपए में बिक रही है, जो यात्रियों की जेब पर डाका डाला जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.