Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 10:00 pm IST


HIV पॉजिटिव चाची ने 15 साल के भतीजे से बनाए शारीरिक संबंध, अब खा रही जेल की हवा


उधमसिंह नगर जिले में अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां एचआईवी पॉजिटिव महिला ने 15 साल के नाबालिग लड़के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला और पीड़ित रिश्ते में चाची-भतीजे लगाते हैं. ये पूरा मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है. नाबालिग लड़के के पिता ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उनके बेटे की उम्र 15 साल है. बेटे की चाची ने जबरदस्ती बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये हैं. ये सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था, लेकिन एक दिन घरवालों ने दोनों को आपस में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद घर में काफी हंगामा हुआ, क्योंकि महिला पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव थी.