90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का चार्म आज भी बरकरार है। 48 साल के उम्र में करिश्मा 28 की नजर आती हैं। करिश्मा की तरह ही उनकी बेटी समायरा भी बेहद खूबसूरत और एकदम फिट हैं। दुबली पतली सी समायरा कई मौकों पर काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ चुकी हैं। समायरा चाहे वेस्टर्न ड्रेसेस पहने या फिर देसी लहंगा, हमेशा स्टाइलिश ही नजर आती हैं। कपूर फैमिली के साथ समायरा की तस्वीरें अक्सर ही वायरल होती रहती हैं। हाल में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में आप देख सकते हैं कि समायरा ब्लैक कलर के स्पैगिटी टॉप और ग्रे कलर के ट्रैक पैंट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आंखों पर चश्मा और लंबे खुले बाल और सिंपल लुक में उनकी क्यूटनेस हर किसी का दिल जीत रही है। समायरा को कपूर फैमिली के फंक्शन्स में स्पॉट किया जाता रहा है। वो ज्यादा पार्टीज वगैरह में नजर नहीं आतीं। बाकी स्टार किड्स की तरह करिश्मा की बेटी समायरा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। समायरा की अपनी मौसी और अभिनेत्री करीना कपूर के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है। करीना और समायरा को अक्सर साथ में पार्टी करते हुए भी देखा जा सकता है।