Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 4:53 pm IST


मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर 1.35 लाख की ठगी


सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के थाना जाजरदेवल निवासी एक व्यक्ति से मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर 1.35 लाख रुपये की ठगी की गई थी. जिसके बाद पिथौरागढ़ पुलिस ने इस मामले में आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ धारा 420 व 66d आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया है.जानकारी के मुताबिक, जाजरदेवल भड़कटिया निवासी किशन सिंह धामी से आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें कहा गया था कि मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए रिक्त पदों के लिए मैसेज आए थे. जिसके बाद उन्होंने बताए गए नंबर पर संपर्क किया. जहां एक व्यक्ति ने अपने आप को मर्चेंट नेवी में कैप्टन संजीव बताते हुए नौकरी देने का आश्वासन दिया. ऐसे दौरान उनसे व्हाट्सएप पर ही सारे दस्तावेज मंगवाए गए.