रुद्रप्रयाग: केदारघाटी को जोड़ने वाले रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे नगर पालिका के पास हादसों का प्वाइंट बन गया है। तीन सालों में यहां पहाड़ी से पत्थर गिरने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके सुरक्षा के इंतजाम नहीं हो पाए हैं। हल्की बारिश में पहाड़ी से पत्थर गिरने से जानमान का खतरा बना हुआ है। बीते रविवार को एक युवक की यहां पर पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पिछले साल बरसात में बाइक सवार व वर्ष 2019 में भी एक युवक के सिर पर पत्थर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई थी।