उत्तराखंड के कईं इलाकों में जहां मंगलवार सुबह बारिश रही तो कुछ जगहों पर काले बादल देखने को मिले। आपको बता दें, की मौसम विभाग ने भी राज्य में 26 तारीख तक के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत व उधमसिंहनगर में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा अल्मोड़ा में भी गर्जना के साथ बौछारें पड़ सकती है।