अल्मोड़ा। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। कई लोग अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर के लोकार्पण में भागीदारी का सपना संजो रहे हैं। हालांकि अल्मोड़ा से अयोध्या के लिए कोई सीधी बस नहीं चलती है। परिवहन निगम को बस के संचालन के लिए आदेश का इंतजार है।बस सेवा का लाभ लेने के लिए अल्मोड़ा वासियों को रामनगर और हल्द्वानी जाना होगा। वहां से अयोध्या की बस का संचालन हो रहा है। अल्मोड़ा डिपो के एआरएम राजेंद्र कुमार आर्या ने कहा कि फिलहाल अयोध्या के लिए बस संचालन का कोई आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलेगा तो बस सेवा संचालित की जाएगी।