आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ आप नेता कर्नल अजय कोठियाल रामनगर के आप कार्यालय पहुंचे ।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। अजय कोठियाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली के लोगों को बिजली मुफ्त दी जा रही है। उसी विजन पर भाजपा को उत्तराखंड को बिजली मुफ्त देने की घोषणा करनी पड़ रही है।