झारखंड के बोकारो में इंडियन बैंक में दिनदहाड़े डकैती हुई। दरअसल, चास गुरुद्वारा के पास इंडियन बैंक में अपराधियों ने हथियार के दम पर 39 लाख रुपए कैश लूट लिए।
मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने बैंक में घुसकर पहले गार्ड को बंधक बना फिर उसे जख्मी कर दिया। इसके बाद अंदर हथियार के दम पर कैशियर के पास रखे 39 लाख रुपये कैश को लूट लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।