DevBhoomi Insider Desk • Sun, 25 Jul 2021 11:22 am IST
कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा अस्थायी पुलिया से गधेरे में गिरी, मौत
बागेश्वर। गांव की महिलाओं के साथ जंगल घास लेने गई कक्षा नौ में पढ़ने वाली बालिका गधेरे में बने अस्थायी पुल से गिरकर बह गई। हादसे में बालिका की की मौत हो गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मशक्कत के बाद गधेरे से बालिका का शव बरामद किया। घटना शनिवार शाम की है।