पिथौरागढ़। सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम को लिए स्वयं पालिकाध्यक्ष सड़क पर उतर आए हैं। बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने नगर में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण हित में लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूर्णतया बंद करने को कहा। साथ ही उन्होंने लोगों को कपड़े के बैग भी बांटे। उन्होंने लोगों से पॉलीथिन की जगह कपड़े के ही बैग का इस्तेमाल करने की अपील की है। यहां कर अधीक्षक निशात अंसारी, कर निरीक्षक प्रकाश पांडे, पर्यावरण पर्यवेक्षक विकास कुमार आदि मौजूद रहे।