Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Jun 2022 5:04 pm IST


उद्यान सचल दल केंद्र कर्मी के भवनों की गुणवत्ता पर उठे सवाल


बागेश्वर: उद्यान सचल दल केंद्र कर्मी के भवनों की गुणवत्ता पर ब्लॉक प्रमुख ने  सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने निर्माण सामग्री की जांच की मांग उठाई है। एक माह के भीतर भवन निर्माण की गुणवत्ता सुधारने और विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं होने पर आरइएस और उद्यान विभाग पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद दानू ने कहा कि कर्मी में आरइएस ने उद्यान सचल केंद्र के भवनों का निर्माण किया है। जिस पर 43.92 लाख रुपये की धनराशि व्यय हुई है।