काशीपुर: प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पुरानी सब्जी मंडी, मुरादाबाद रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीमों ने पीली पट्टी से बाहर फैलाए गए सामान को जब्त कर लिया। निगम प्रशासन ने इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए 48 लोगों के चालान काटे। उनसे 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।सोमवार शाम नगरायुक्त विवेक राय, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया। निगम के पीछे स्थित एक डेयरी पर सात किलो पॉलीथिन मिलने पर एक लाख रुपये का जुर्माना डाला गया। टीम ने तहसील रोड, नई सब्जी मंडी से बांसफोड़ान पुलिस चौकी, महेशपुरा और मुरादाबाद रोड से लेकर टांडा तिराहे तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया।इस दौरान यलो लाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। नगरायुक्त राय ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने और थूकने प्रतिषेध अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है। नगरायुक्त राय ने बताया कि दूध की डेयरियों पर 75 माइक्रोन तक की पॉलीथिन प्रयोग करने की शिकायतें मिल रही है।