Read in App


• Wed, 12 May 2021 3:25 pm IST


गन्ना राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से एक मुलाकात बोले---संघर्ष करने के जुनून ने ही मंत्री पद तक पहुंचाया



दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कोरोना से लड़ रही सरकार ...स्वामी यतीश्वरानंद
हरिद्वार। प्रदेश के गन्ना एवं भाषाई राज्य मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां कोरोना से निपटने के लिए वहां की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए निर्देश भी दे रहे हैं । 2 दिन पहले उन्होंने हरिद्वार के कोविड- अस्पताल में खुद कोरोना से संक्रमित मरीजों के पास पहुंचकर उनका हालचाल जाना। सभी से व्यक्तिगत रूप से मिले और उनकी हौसला अफजाई की ।
उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते उन्होंने वहां के भी सभी अस्पतालों का निरीक्षण किया। एक भेंटवार्ता में स्वामी यतीस्वरानंद ने कहा कि यह महामारी का दौर है। पूरी दुनिया कोरोना से प्रभावित है लेकिन प्रदेश की सरकार कोरोना महामारी से पूरी दृढ़ता के साथ लड़ रही है । संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं। लोगों को बेहतर उपचार दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जल्दी ही कोरोना पर सरकार विजय पा लेगी। राज्यमंत्री स्वामी यतीस्वरानंद ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ अस्पतालों में उन्हें संसाधनों की कमी दिखाई दी। जिसे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूरा करा कर उपचार के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय आरोप-प्रत्यारोप लगाने का समय नहीं है पक्ष हो या विपक्ष, आम आदमी हो या साधन संपन्न आदमी सभी को कोरोना से निपटने के लिए सरकार को सहयोग करना चाहिए। साथ ही सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन को भी आगे बढ़ाना चाहिए। निश्चित ही आने वाला कल बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गन्ना किसानों की सभी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए पूरी तरह कृत संकल्प है।
विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए काशीपुर में बैठने वाले वरिष्ठ अधिकारियों को 3 दिन हरिद्वार में बैठकर यहां के किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। गन्ना राज्य मंत्री ने कहा कि बकाया गन्ना भुगतान सहित सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जा रहा है ।
उन्होंने अपनी राजनीतिक जीवन यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता होने के कारण ही वह यहां तक पहुंचे हैं ।
1994 में वह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष थे। जीवन में हमेशा संघर्ष करना उनकी आदत रही है। इसी जुनून के चलते आज वे यहां तक पहुंचे हैं । उन्होंने राजनीतिक संरक्षण और प्रोत्साहन देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व का आभार जताया।