शारदीय नवरात्रि 2022 का आज पहला दिन था. मां दुर्गा के श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला. श्रीनगर से चार किलोमीटर दूर धारी देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर में जहां आस पास के लोग माथा टेकने पहुंचे वहीं, दूर दूर से मां के भक्त भी मंदिर में बड़ी संख्या में नजर आए. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गई. मां धारी देवी का मंदिर अलकनंदा नदी के बीच में है. माना जाता है कि मां भगवती धारी देवी चारों धामों की रक्षक देवी हैं. इसलिए जो भी लोग चार धामों की यात्रा पर जाते हैं, वे सभी लोग मां भगवती धारी देवी के दर्शन कर ही अपनी चारों धामों की यात्रा को सफल मानते हैं. कहा जाता है कि धारी देवी मंदिर में पांडवों ने भी पूजा अर्चना की थी, जिसका विवरण पुराने अभिलेखों में भी मिलता है. एक मान्यता के अनुसार मां भगवती धारी देवी तीन रूपों में भक्तों को दर्शन देती हैं. सुबह मां छोटी बच्ची, दिन में युवती और शाम होते ही एक बुजुर्ग महिला के रूप में भक्तों को दर्शन देती हैं.