ऑलवेदर रोड परियोजना में निर्माणाधीन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर घटिया निर्माण कार्य की मांग को लेकर शेरसी में ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन जारी है। उन्होंने शासन, प्रशासन और एनएच पर आंदोलन की उपेक्षा का आरोप लगाया है। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि वे 72 दिन से धरना दे रहे हैं लेकिन शासन ने अब तक सुध नहीं ली है। उन्होंने प्रभावितों को मुआवजा देने, क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की मरम्मत और दोषी अधिकारियों/ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर सुमित अग्रवाल, पीएल अग्रवाल, जयपाल, बीरेंद्र पूर्व जिपं सदस्य राजाराम सेमवाल आदि मौजूद थे।