Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Feb 2023 4:25 pm IST


नीलकंठ मार्ग पर हाथी का आंतक, युवक को पटककर मार डाल


तीर्थनगरी ऋषिकेश में जंगली जानवरों की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नीलकंठ मोटर मार्ग का है. हाथी ने एक अज्ञात युवक को पटक पटककर मार डाला. यही नहीं हाथी ने एक कार और झोपड़ी नुमा अस्थायी दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास में जुट गई है. घटना की जानकारी राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन को भी दी गई है.नीलकंठ मार्ग पर हाथी ने युवक को मार डाला: गौर हो कि लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि नीलकंठ मोटर मार्ग पर पटना वाटरफॉल के निकट हाथी ने एक युवक को पटक कर मौत के घाट उतार दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक हाथी एक कार और झोपड़ीनुमा अस्थायी दुकान को क्षतिग्रस्त कर जंगल की ओर चला गया था.