नगर निगम देहरादून में आज सोमवार 22 मई कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारी काफी देर तक नगर आयुक्त के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे. विरोध प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी उनका विरोध जारी रहेगा. कर्मचारियों ने नगर आयुक्त पर उनके शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि निर्धारित समय से ज्यादा काम लेकर उनका शोषण किया जा रहा है. कर्मचारियों ने संविदा पर और भर्ती करने की मांग भी रखी है. निगम के इन कर्मचारियों ने नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों को भी कार्यालय में नहीं आने दिया और आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने मेयर सुनील उनियाल को ज्ञापन भी दिया है.