उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे शबाब पर है. रोजाना हजारों श्रद्धालु चारधाम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश और हल्द्वानी से लेकर नैनीताल की सड़कें रोजाना जाम हो रही हैं. चारधाम के लिए उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से आ रहे हैं. लेकिन इनके बीच कुछ ऐसे अराजक तत्व के लोग भी हैं जो हुड़दंग मचाने के मकसद से पहुंच रहे हैं. यही कारण है कि धार्मिक स्थलों पर इन अराजक तत्वों की मौज मस्ती पुलिस को रास नहीं आ रही है. इसी के तहत पुलिस इन हुड़दंगियों पर शिकंजा कस रही है.