नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा है कि 18 वर्ष से अधिक के लोग अब बगैर स्लाट बुक कराए भी टीकाकरण केंद्र में कोरोना का टीका लगा सकते हैं। डीएम गर्ब्याल ने कहा कि नैनीताल जिले के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं सभी लोग कोविड-19 का टीकाकरण नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर बिना स्लॉट बुक कराए अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल फोन से करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यह टीका कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूर्णतया कारगर है एवं सभी व्यक्तियों (गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं, लंबी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति समेत ) के लिए पूर्णतया सुरक्षित है।