Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Oct 2021 11:48 am IST


खतरे के निशान से ऊपर “कोसी नदी”


रामनगर कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर 80 हज़ार क्यूसेक खतरे का निशान, वहीं इस समय कोसी नदी 146300 क्यूसेक से ऊपर कोसी नदी बह रही है । आपको बता दें कि लगातार उत्तराखंड में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश से कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । कोसी नदी का जलस्तर अभी 146300 से ऊपर बह रहा है बता दें कि 2010 में आई तबाही जिससे कई जनहानि के साथ ही करोडों का नुकसान हुआ था । वहीं अब इस बाढ़ से मैदानी क्षेत्रों में रह रहे लोगों में डर का माहौल है, वही लगातार हो रही वर्षा से मैदानी क्षेत्रों में वो लोग भयभीत हैं । बता दें कि 2010 में कोसी नदी का उच्चतम जल स्तर 165000 क्यूसेक से ऊपर था. वहीं इस समय 146300 क्यूसेक से ऊपर कोसी नदी का जलस्तर बह रहा है । प्रशासन ने कोसी बैराज पुल पर वाहनों के साथ ही पैदल आवाजाही बंद कर दी है और मैदानी क्षेत्रों में लगातार संपर्क साधा जा रहा है ।