रामनगर कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर 80 हज़ार क्यूसेक खतरे का निशान, वहीं इस समय कोसी नदी 146300 क्यूसेक से ऊपर कोसी नदी बह रही है । आपको बता दें कि लगातार उत्तराखंड में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश से कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है । कोसी नदी का जलस्तर अभी 146300 से ऊपर बह रहा है बता दें कि 2010 में आई तबाही जिससे कई जनहानि के साथ ही करोडों का नुकसान हुआ था । वहीं अब इस बाढ़ से मैदानी क्षेत्रों में रह रहे लोगों में डर का माहौल है, वही लगातार हो रही वर्षा से मैदानी क्षेत्रों में वो लोग भयभीत हैं । बता दें कि 2010 में कोसी नदी का उच्चतम जल स्तर 165000 क्यूसेक से ऊपर था. वहीं इस समय 146300 क्यूसेक से ऊपर कोसी नदी का जलस्तर बह रहा है । प्रशासन ने कोसी बैराज पुल पर वाहनों के साथ ही पैदल आवाजाही बंद कर दी है और मैदानी क्षेत्रों में लगातार संपर्क साधा जा रहा है ।