Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Jul 2022 3:12 pm IST


पौड़ी के 22 मोटरमार्गों पर यातायात ठप


पौड़ी : बुधवार की सुबह हुई जोरदार बारिश से जिले के 22 ग्रामीण मोटरमार्गो पर यातायात ठप हो गया है। इन मोटरमार्गों के बंद होने से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बुधवार को सुबह जोरदार बारिश हुई। बारिश से जिले के टकोलीखाल-बीरोंखाल, पाणीसैंण-बूथानगर, नोडखाल-नांद, सिमल्या-कफल्डी, खैरासैंण-बयाली, ढौटियाल-बसड़ा, सिरोबड़ी-अमलेसा, चकरगांव-कल्याणखाल, मैखुली-कठूरखाल, कफल्ड-घंडियाली सहित 22 मोटरमार्गों पर यातायात बंद हो गया है। प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से बंद मोटरमार्गो को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।