बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान सुसाइड मामले में बरी होने के बाद से एक्टर सूरज पंचोली मन्दिरों में जाकर माथा तक रहे हैं और भगवान का आशीर्वाद ले रहे हैं। 10 साल बाद जिया खान के केस से छुटकारा मिलने के बाद एक्टर सबसे पहले बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक पहुंचे थे। इसके बाद अब वे दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब भी पहुंचे। सूरज पंचोली की गुरुदवारे की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि सूरज को बंगला साहिब के कुंड के पास हाथ जोड़कर खड़े और आशीर्वाद मांग रहे हैं। हालांकि लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'बस कर भाई रुलाएगा क्या।' एक और ने लिखा 'पाप करके गंगा नहाते हुए।'