केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल,डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों में कटौती के बाद विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है।
इस बीच केंद्र सरकार को पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ईंधन की कीमतों में कटौती को लेकर निशाना साधा है।
दरअसल, चिदंरबम ने निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर आगे कुंआ तो पीछे खाई जैसी कहावत सही बैठती है। यहीं नही चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा कि, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की अधिसूचना अब उपलब्ध है। 'एक्साइज ड्यूटी' शब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन कटौती अतिरिक्त उत्पाद शुल्क में है जिसे राज्यों के साथ साझा नहीं किया जाता है’