भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 3,805 नए लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं 22 लोगों की मौत हुई है. हालांकि यह मामला कल की तुलना में कम है. कल यानी 6 मई की रिपोर्ट में 3,545 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 27 मरीजों की मौत भी हुई थी.