Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Nov 2024 4:32 pm IST


गांवों में जाकर पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली


जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत दिवस अधीक्षण अभियंता जल संस्थान  नई टिहरी विनोद रमोला ने विकासखंड भटवाड़ी में पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गणेशपुर, नेताला, हीना और अठाली की पेयजल योजनाओं का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली। रमोला ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम, हर घर नल से जल के तहत दिए गए कनेक्शनों में पेयजल की उपलब्धता एवं गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं से बात की। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक घर को पर्याप्त जलापूर्ति हो रही है और हर घर जल पहुंचने से महिलाओं का जीवन सरल और सुगम हो गया है। बताया कि जल जीवन मिशन से कौशल विकास, रोजगार सृजन, समय की बचत, आदि लाभ भी प्राप्त हो रहे है। निरीक्षण के दौरान जल संस्थान उत्तरकाशी के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला भी उपस्थित रहे।