Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Mar 2022 6:42 pm IST


माओवादी खीम सिंह बोरा 16 मार्च तक न्यायिक हिरासत में, अल्मोड़ा कोर्ट में हुई पेशी


चार साल पहले बरेली से पकड़े गए माओवादी खीम सिंह बोरा को शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के बाद उसे 16 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। गिरफ्तारी के समय बोरा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। शनिवार को उसे द्वाराहाट थाने में दर्ज एक मुकदमे की सुनवाई के लिए भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।यूपी एटीएस को 17 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि माओवादी खीम सिंह बोरा बरेली स्टेशन से धनबाद (झारखंड) जाने वाला है। एटीएस ने बरेली स्टेशन में घेराबंदी कर बोरा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में बोरा से एटीएस ने 315 बोर का एक तमंचा, पांच कारतूस, नौ पर्चे, माओवादी आंदोलन से जुड़ीं चार पत्रिकाएं, एक जंगल सर्वाइकल किट और कुछ दवाएं बरामद कीं थीं। बोरा यूएस नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा पुलिस का भी वांछित था। बोरा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एटीएस थाना गोमतीनगर लखनऊ में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बोरा को रिमांड पर लेकर यूएस नगर पुलिस ने भी पूछताछ की थी। शुक्रवार को सोमेश्वर थाने में दर्ज एक मुकदमे में बोरा को सीजेएम कोर्ट अल्मोड़ा में पेश किया गया। विवेचक/सीओ रानीखेत तपेश कुमार ने बताया कि कोर्ट से खीम सिंह बोरा को 16 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। द्वाराहाट थाने के एक मुकदमे की सुनवाई के लिए शनिवार को भी बोरा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।