बागेश्वर-नगर की सड़कों पर दिनभर जाम लगता रहा है। उमस भरी गर्मी में जाम में फंसने से लोग पसीना-पसीना हो गए है। वाहनों के भीतर बैठी सवारियां जाम खुलने का इंतजार करती रहीं। यातायात पुलिस को जाम खोलने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। कोविड कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद से ही यातायात व्यवस्था चरमरा रही है। सड़कों पर अचानक वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम लगना आम हो गया है। मंगलवार को भी नगर की सड़कों पर जाम लगता रहा है। इससे वाहन चालकों के साथ आम राहगीर भी परेशान रहे।