Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Jun 2023 1:47 pm IST


धारी देवी मंदिर के पास अलकनंदा नदी में मिला शव


श्रीनगर: आज धारी देवी मंदिर के समीप अलकनंदा नदी के किनारे एक शव मिला. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी धारी पुलिस चौकी को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.पुलिस के अनुसार शव 8 से 10 दिन पुराना लग रहा है. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के लिए आस पास के जिलों से गुमशुदा लोगों की लिस्ट मांगी है. फिलहाल, पुलिस ने शव को बेस अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया है.पुलिस के अनुसार शव 40 से 45 साल के पुरुष का बताया जा रहा है. शव की सूचना पुलिस को 4 बजे 112 हेल्प लाइन के जरिये मिली. शव मिलने पर धारी चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह कुंवर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.चौकी इंचार्ज धारी देवी लक्ष्मण सिंह कुंवर ने बताया शव को सम्बंध में सभी थानों को जानकारी दी गयी है. जैसे ही शव की पहचान होगी उसके बाद आगे की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया मुताबिक शव 8 से 10 दिन पुराना लग रहा है. चौकी इंचार्ज धारी देवी लक्ष्मण सिंह कुंवर ने कहा हो सकता है शव नदी में बह कर यहां आया हो. पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है.