Read in App


• Fri, 5 Feb 2021 4:56 pm IST


आज से भारत-नेपाल को जोड़ने वाला "अंतरराष्ट्रीय झूला" पुल में होगी आवाजाही


भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय झूला पुल शुक्रवार से सामान्य आवाजाही के लिए खुल जाएंगे। इससे दोनों देशों के सीमावर्ती लोगों को काफी राहत मिलेगी। नेपाल की ओर से झुलापुल खोलने की पहले ही अनुमति दे दी गई थी, अब भारतीय प्रशासन ने भी आदेश जारी कर दिए हैं।उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में झूलाघाट, बलुवाकोट, डौड़ा, जौलजीबी और धारचूला में पुलों से भारत से नेपाल के बीच आवाजाही होती है। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान मार्च माह से भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय  झूलापुलों के गेट बंद कर दिए गए थे। इस समय विशेष अनुरोध पर ही दोनों देशों के बीच आवागमन हो रहा था। नेपाल से ग्राहक नहीं आने से सीमांत कस्बों के व्यापारी परेशान थे। तीन दिन पहले नेपाल सरकार ने सभी पुलों को खोलने का निर्णय लिया था। नेपाल की ओर से झूलापुल खोलने के बाद भारत ने भी पुलों से सामान्य आवाजाही शुरू करने की अनुमति दे दी है। 

दोनों ओर कारोबार हुआ प्रभावित

बता दें कि लॉकडाउन के बाद से सामान्य आवागमन के लिए बंद भारत-नेपाल को जोड़ने वाले झूलापुलों से बिना पास के एक-दूसरे देशों में आवाजाही बैन कर दी गई थी। मार्च के बाद से केवल धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीबी और झूलाघाट के पुलों को लगभग तीन बार नेपाल के भारतीय पेंशनरों के लिए खोला गया था।