भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। बीते दिनों हुई बारिश से तहसील क्षेत्र में कई स्थानों पर काफी नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत रिखाड़, इनोली और सीम गांव में रास्ते समेत उपजाऊ खेतों की दीवारें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
रिखाड़ गांव में कई स्थानों पर पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। खेतों में मलबा भर गया है और खेतों की दीवारें भी टूटी हुई हैं। सीम गांव में घरों के आंगन समेत खेतों को नुकसान पहुंचा है। आंगन क्षतिग्रस्त होने से मकानों को भी खतरा हो गया है, परंतु गांव में क्षति का आंकलन करने के लिए कोई भी विभागीय कर्मचारी और अधिकारी नहीं पहुंचा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने क्षति का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग उठाई है।