Read in App


• Sat, 22 May 2021 1:12 pm IST


इलाज के नाम पर मनमाने रेट लेने वाले निजी अस्पतालों की सूची सीएमओ को पुलिस ने सौंपी


देहरादून। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार पता चला कि कई अस्पतालों ने कोविड के नाम पर संक्रमितों से खूब पैसा लूटा है। पुलिस ने इसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को भेज दी है। पुलिस को लगातार अस्पतालों की ओर से मनमानी किए जाने और कोरोना संक्रमित मरीजों से अधिक फीस वसूलने की शिकायत मिल रही थी। इस पर पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की विभिन्न टीमों का गठन कर अस्पतालों की इस कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाया। थानास्तर पर हुई जांच के बाद 53 अस्पतालों की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजी गई है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि थाना स्तर पर अस्पतालों की जांच करवाई गई थी। ऐसे में थानाध्यक्ष को अस्पतालों में भेजा गया। मरीजों के स्वजनों व चिकित्सकों से बातचीत के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है। cvअनूप डिमरी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून) का कहना है कि कुछ निजी अस्पतालों के खिलाफ जांच रिपोर्ट आई है। इनमें से कुछ को नोटिस दे दिया गया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।