Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 21 Nov 2021 7:30 am IST


वन विभाग की नायाब पहल, जंगल में कीजिए उत्तराखंड की लोक विरासत के दर्शन


नैसर्गिक सुंदरता से परिपूर्ण उत्तराखंड की लोक विरासत भी कम समृद्ध नहीं है। यह बात अलग है कि बदलते वक्त का असर इस पर भी पड़ा है। ऐसे में विरासत को संजोए रखने की हर किसी से अपेक्षा रहती है। फिर चाहे वह व्यक्ति हो, संस्था अथवा विभाग। इस लिहाज से देखें तो वन विभाग की ओर से डोईवाला के नजदीक लच्छीवाला के जंगल में उत्तराखंड की लोक विरासत को अक्षुण्ण रखने के साथ ही सैलानियों को इससे परिचित कराने की नायाब पहल की गई है। लच्छीवाला नेचर पार्क में बने म्यूजियम 'धरोहर' में लोग उत्तराखंड के पारंपरिक बीज, पारंपरिक वाद्ययंत्र, पहनावा, कृषि उपकरण, रोशनी के यंत्र आदि से परिचित हो रहे हैं। साथ ही बटरफ्लाई पार्क, हर्बल गार्डन, फाइकस गार्डन, प्रकृति माता जैसी अनेक पहल सैलानियों को प्रकृति से जोडऩे का संदेश भी दे रही हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि विभाग अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी पहल करेगा।