देहरादून: जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर छह आरोपितों ने मिलकर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी की है। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता सकलानंद लखेड़ा ने बताया कि उन्हें जमीन की जरूरत थी। इस बात की भनक जब प्रापर्टी डीलर प्रेम सिंह पयाल , रामकिशोर, सुरेश नेगी, अश्वनी बहुगुणा को लगी तो उन्होंने उससे संपर्क किया। आरोपितों ने बताया कि उनके परिचित अनिल कुमार गर्ग व प्रदीप कुमार गर्ग की चालंग में जमीन है। प्रदीप कुमार गर्ग के पास जमीन बेचने का अधिकार है। आरोपितों ने 13 फरवरी 2019 को 10 लाख रुपये अग्रिम धनराशि के रूप में लेते हुए जल्द रजिस्ट्री करवाने की बात कही। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने जमीन के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि इस जमीन का मालिक कोई और है। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।