24 घंटे बाद भी नहीं खुल पाया टनकपुर - पिथौरागढ़ हाईवे, फंसे रहे यात्री
टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग 24 घंटे बाद भी नहीं खुल पाया। कल से फंसे लगभग 200 यात्रियों ने वाहनों में ही रात गुजारी। बारिश थमने के बाद हाईवे खोलने के काम में तेजी आने की उम्मीद है। आज सुबह 6 बजे से ही जेसीबी मलबा हटाने में जुट गयी है। गुरुवार की सुबह 8 बजे अमोड़ी के पास पहाड़ी दरकने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा मलबे से पट गया। इसके अलावा धौन, स्वाला सहित 8 स्थानों पर भी मलबा आने से सड़क बंद हो गयी।