Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Jan 2022 8:30 pm IST


केदारनाथ सीट पर ज्यादातर बीजेपी का ही रहा कब्जा


उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट पर चुनाव हमेशा रोचक रहा है. केदारनाथ विधानसभा सीट का नाम केदारनाथ 11वें ज्योतिर्लिंग के तौर पर प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ के नाम पर है. इस सीट का सीमांकन तो कई बार बदला, लेकिन वोटरों के मिजाज में यहां बदलाव देखने को नहीं मिला. बीजेपी के गठन से पहले यहां के वोटरों ने पार्टी से अधिक व्यक्ति को महत्व दिया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के उदय और राम लहर के बाद यहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर ही अपना विश्वास जताया. यह विश्वास उत्तराखण्ड बनने के बाद भी बरकरार रहा.