राज्य मंत्री ने PPE किट पहन कोरोना अस्पताल का किया निरीक्षण
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने राज्य सरकार और पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित बेस हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री PPE किट पहन अस्पताल के अंदर भर्ती मरीजों से मिले। उन्होंने मरीजों से उनका हाल जाना और मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।