टिहरी-मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को टिहरी जिले की 95.73 करोड़ की लागत से 42 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ प्रदेश सरकार विकास के कार्यों को भी आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। मानसून के दौरान दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यन्न की कमी न हो इस हेतु अभी से क्षेत्रीय गोदामों राशन पहुंचा दें।