Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Jul 2022 6:30 pm IST

मनोरंजन

कानूनी पचड़े में फंसे कपिल शर्मा, कनाडा के पुलिस अधिकारियों के साथ खींची सेल्फी


कपिल शर्मा इस समय द कपिल शर्मा शो की पूरी टीम के साथ उत्तरी अमेरिका में शोज़ कर रहे हैं। वहीं अपने सोशल मीडिया फैंस और फॉलोअर्स के लिए कपिल तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

हाल ही में कॉमेडियन की एक तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई, जिसमें वो कनाडा के पुलिस अधिकारियों के साथ सेल्फी क्लिक करते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर कुछ ही समय में वायरल हो गई। इस तस्वीर को रुचि जी गर्ग ने ट्विटर पर एक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा था, "कपिल शर्मा थोड़ा संभल के, अमेरिकन जेल में इलेक्ट्रॉनिक चक्की होती है। ढेर सारा प्यार- हमेशा दुनिया का मनोरंजन करते रहे!!"

रुचि को जवाब देते हुए कपिल ने लिखा, "धन्यवाद।"

यहां देखिए तस्वीर-

इस बीच, एक अमेरिकी इवेंट कंपनी की ओर से कथित तौर पर 2015-कांट्रैक्ट के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद, कपिल हाल ही में कानूनी पचड़े में फंस गए। अमेरिका में लाइव शो के प्रमोटर अमित जेटली के अनुसार, साई यूएसए इंक ने आरोप लगाया कि 2015 के अपने उत्तरी अमेरिका दौरे के दौरान, कपिल ने छह शो के लिए भुगतान लिया, लेकिन उनमें से पांच के लिए आए। अमित ने कहा कि मामला अभी भी न्यूयॉर्क की एक अदालत में लंबित है।