Read in App


• Sat, 26 Jun 2021 9:03 am IST


धारचूला विधानसभा की चार सड़कों के लिए डामरीकरण के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति


पिथौरागढ़-धारचूला विधासभा की चार सड़कों पर दूसरे चरण के डामरीकरण के कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। पीएमजीएसवाई शीघ्र निविदा प्रक्रिया पूरी कर इन सड़कों पर डामरीकरण का कार्य शुरू देगा।
धारचूला विधानसभा की नाचनी-बांसबगड़-रायाबजेता 15 किमी सड़क पर डामरीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इस सड़क पर पहले चरण का कार्य भी तेज गति से पूरा किया जा रहा है।