पौड़ी: अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर अंकिता के परिजनों को लेकर अपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने पर कांग्रेस ने आरएसएस पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट डालने से आरएसएस के लोग अंकिता के परिजनों बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.गौर हो कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. साथ ही मामले में सबूतों के छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है. मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर दिवंगत अंकिता के परिजनों को टारगेट किया जा रहा है. विशेष रूप से अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी को व्यक्तिगत रूप से निशाने पर लिया जा रहा है.इस पर करन माहरा ने कहा कि ये दल भंडारी परिवर को जनता की नजरों में गिराना चाह रहा है. जिससे की जनता से मिल रही सहानुभूति आक्रोश में बदल जाए. करन माहरा ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के लोग जानबूझकर इस प्रकार की पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिससे कि हत्या के आरोपियों का केस कमजोर पड़ जाए.