Read in App


• Mon, 22 Mar 2021 5:29 pm IST


जॉन बुकानन की कंपनी लांच टी के खेल उत्पादों की मार्केटिंग करेंगे अक्षज


रुद्रप्रयाग-जूनियर बुमराह के नाम से पहचान बना चुके सात वर्षीय अक्षज त्रिपाठी आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन बुकानन की कंपनी में लांच टी में बनने वाले खेल उत्पादों की मार्केटिंग करेंगे। भारत में इन उत्पादों की मार्केटिंग की कोलकाता की एड्ज गुरू कंपनी को सौंपी गई है। चोपड़ा गांव निवासी द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी व रेखा डंगवाल त्रिपाठी के सात वर्षीय पुत्र अक्षज के रग-रग में क्रिकेट रचाबसा है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह बॉलिंग एक्शन व सटीक यार्कर से सिंगल स्टंप को हिट करने के वीडियो ने अक्षज को जूनियर बुमराह के नाम से नई पहचान दे दी है। वीडियो को देखकर जॉन बुकानन ने अपने कोलकाता व दिल्ली में तैनात स्टाफ से इस प्रतिभा के बारे में जानकारी मांगने के साथ वीडियो शूट कर भेजने को कहा था। स्टाफ द्वारा दो सप्ताह पूर्व देहरादून पहुंचकर अक्षज के साथ एक स्टेडियम में वीडियो शूट किया। लांच टी कंपनी के माध्यम से एड्ज गुरु कंपनी ने इस वीडियो को 18 मार्च की शाम को लांच किया, जिसे अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं। क्रिकेट एसोसिएशन के जिला समन्वयक प्रशांत बिष्ट, अध्यक्ष कमलेश जमलोकी व सचिव अरुण तिवारी का कहना है कि अक्षज ने उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं के लिए नए द्वार खोल दिए हैं।