लॉकडाउन खुलने के बाद अब अवैध शराब का कारोबार फलने फूलने लगा है। आबकारी और पुलिस विभाग शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसके बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आबकारी विभाग नैनीताल जनपद ने पिछले 5 महीनों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 69 मामले दर्ज किए हैं, साथ ही 1520 लीटर अवैध कच्ची और देसी शराबी बरामद किया है। आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार बंद था। लेकिन लॉकडाउन खुले के बाद शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं।