Read in App


• Wed, 26 May 2021 11:21 am IST


विधायक ने पुलिस पर लगाया ट्रकों से अवैध वसूली का आरोप


नैनीताल-उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक पंडित राधा कृष्ण शर्मा ने एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक सहित तमाम अधिकारियों को पत्र भेजकर पुलिस की शिकायत की है। उन्होंने नैनीताल और ऊधमसिंह नगर की पुलिस पर उत्तराखंड से यूपी को रेता बजरी ले जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। इधर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।