समान मानदेय की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित मित्र संगठन ने सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि 5 दिन में उनकी मांगों का समाधान नहीं होता है, तो उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। प्रशिक्षित मित्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चंद्र भट्ट ने कहा डीएलएड प्रशिक्षितों को भी औपबंधिक नियुक्त शिक्षा मित्रों के समान मानदेय मिलना चाहिए, साथ ही उन्हें सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाना चाहिए।