मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण-एमडीडीए (MDDA) में अब ‘इज ऐप’ के माध्यम से भी नक्शे जमा हो सकेंगे। ऐप पर लॉगिन आईडी के माध्यम से लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं उत्तराखंड हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (उडा) द्वारा संचालित इज ऐप के जरिए भी जमा होने वाले नक्शों की मॉनीटरिंग की जा रही है। ऐप की जानकारी एमडीडीए की वेबसाइट पर दी गई है।
सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि इज ऐप लोगों की सुविधा के लिए तैयार की गई है। इसी ऐप के माध्यम से लोग एमडीडीए के अपलोड किए गए करीब दो सौ भवनों के नक्शों के मॉडल में से भी भवन का नक्शा अपने प्लॉट के मुताबिक चुन सकते हैं। इसे प्राधिकरण के स्तर से नियमानुसार मंजूरी दे दी जाएगी। इस सुविधा से एक तो आर्किटेक्ट की फीस बचेगी, दूसरे समय की भी बचत होगी।